[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिला कलेक्ट्रेट में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित, महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जिला कलेक्ट्रेट में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित, महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा

जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने खुले बोरवेल ढकवाने के निर्देश दिए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : जिला कलेक्टर रामावतार मीणा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में चिकित्सा, शिक्षा, बिजली, पानी सहित विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गई ।

जिला कलेक्टर ने बजट घोषणाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर देते हुए भूमि आवंटन से संबंधित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट सबमिट के तहत जिले में हुए एमओयू को धरातल पर क्रियान्वित्ती हेतु डीपीआर तैयार करने एवं भूमि आवंटन आवंटन प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए ।

बैठक में जिला कलेक्टर मीणा ने बोरवेल से होने वाले संभावित हादसों को रोकने के उद्देश्य से अधिकारियों को निर्देश दिए कि खुले पड़े बोरवेल और कुओं को तत्काल ढकने की आवश्यकता है। उन्होंने अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में खुले बोरवेल की पहचान करने और उन्हें तत्काल बंद करवाने के निर्देश दिए । बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाश चंद्र शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles