सीकर में पड़ोसी परिवार ने युवक पर हमला किया:पत्थर भी फेंके, झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी; जांच में जुटी पुलिस
सीकर में पड़ोसी परिवार ने युवक पर हमला किया:पत्थर भी फेंके, झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी; जांच में जुटी पुलिस

सीकर : सीकर के जाजोद थाना इलाके में युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पड़ोसी परिवार के द्वारा मारपीट की गई। साथ ही युवक को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गई। पुलिस पूरी मामले की जांच कर रही है।
सीकर के जाजोद पुलिस थाने में मलिकपुर निवासी प्रमोद कुमार भार्गव ने रिपोर्ट देकर बताया कि उनका पड़ोसी तेजपाल लोहे का सरिया लेकर प्रमोद के घर के सामने आया और फिर वहां उस लोहे के सरिए से प्रमोद के सिर पर हमला किया। प्रमोद के मुताबिक जब वह अपने घर की दीवार के पास बरसाती पानी को रोक रहा था तभी तेजपाल और उसके घरवालों ने धोखे से हमला किया। तेजपाल के परिवार के लोगों ने प्रमोद की तरफ पत्थर भी फेंके। साथ ही झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी। फिलहाल जाजोद पुलिस मामले की जांच कर रही है।