बी एल एम इंजीनियरिंग कॉलेज ऑफ मैनजमेंट साइंसेस राजोता में खेतड़ी विकास समिति के वार्षिक पंचाग का किया विमोचन
बी एल एम इंजीनियरिंग कॉलेज ऑफ मैनजमेंट साइंसेस राजोता में खेतड़ी विकास समिति के वार्षिक पंचाग का किया विमोचन

खेतड़ी : बी एल एम इंजीनियरिंग कॉलेज ऑफ मैनजमेंट साइंसेस राजोता में खेतड़ी विकास समिति के वार्षिक पंचाग का विमोचन कार्यकारणी सदस्य डॉ संजीवनी मेहरड़ा प्रबन्धक होमलैंड स्क्रयूटी हॉस्पिटल यू एस ए अमेरिका के द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्षा विनोदरानी मेहरड़ा द्वारा की गई व विशिष्ट अतिथि अनमोल व सौम्या रही । कार्यक्रम के अंतर्गत समिति द्वारा संचालित समस्त संस्थायों के कर्मचारीगण उपस्थित रहे । इसके अंतर्गत डॉ संजीवनी मेहरड़ा ने कहा कि हमारी संस्थायों द्वारा नित नये सामाजिक कार्यो को किया जा रहा है सन 1986 में डॉ बी एल मेहरड़ा द्वारा विनोदिनी पी जी कॉलेज के रूप में एक बीज आज वटवृक्ष बन रहा है यह देखकर आज बहुत खुशी हो रही है । आज इस वार्षिक पंचाग का विमोचन करते हुए मन अति प्रशन्न है कि हम हमारी संस्थाओं का एक रूप आपके सामने रख पा रहे है । इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ संतोष सैनी, डॉ सुनील सैनी, डॉ मोहित सक्सेना, डॉ सुरेन्द बेरबा, सुशील कश्यप, पन्नालाल, अनिल सैनी सहित समस्त स्टाफ मोजुद रहा ।