खेतड़ी के रामकुमारपुरा में किसान सम्मेलन का आयोजन:शहीद रामकुमार गुर्जर को दी श्रद्धांजलि, राठौड़ बोले-किसानों के हित को लेकर आगे बढ़ रही सरकार
खेतड़ी के रामकुमारपुरा में किसान सम्मेलन का आयोजन:शहीद रामकुमार गुर्जर को दी श्रद्धांजलि, राठौड़ बोले-किसानों के हित को लेकर आगे बढ़ रही सरकार

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के रामकुमारपुरा में शनिवार को शहीद रामकुमार गुर्जर की पुण्यतिथि पर किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़, विशिष्ट अतिथि झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू, खंडेला विधायक सुभाष मील, खेतड़ी विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर थे, जबकि अध्यक्षता पूर्व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने की।
कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने शहीद रामकुमार गुर्जर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देकर नमन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा-शहीद रामकुमार गुर्जर ने 36 कौम को साथ लेकर अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी और क्षेत्र को लोगों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी थी। समाज में कुछ लोग ऐसे होते है जो अपने कर्म से कार्य कर समाज को अलग दिशा प्रदान कर अमर हो जाता है। राजनीति में धर्म सेवा ओर विकास का माना जाता है। इसमें अपने क्षेत्र के विकास को लेकर संघर्ष करने वाला व्यक्ति का अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। किसान वर्ग पिछले काफी समय से आर्थिक आधारों से पीड़ित रहा, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किसानों की पीड़ा समझकर किसान क्रेडिट कार्ड सहित अन्य अधिकार लागू किए, जिससे आज देश का किसान समृद्धि की ओर बढ़ रहा है। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार उनकी प्रेरणा से किसानों के हितों को लेकर आगे बढ़ रही है।
विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर ने कहा-खेतड़ी क्षेत्र में राज्य सरकार की ओर खेतड़ी क्षेत्र में दो सौ करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाए जा रहे है। राज्य में सरकार बने हुए एक साल हुआ है। खेतड़ी क्षेत्र में राज्य सरकार की ओर से जितना विकास हुआ है उसका रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने पहली बार पेश हुआ है, जो खेतड़ी में विकास को लेकर बड़ी उपलब्धि है। कार्यक्रम के दौरान विधायक धर्मपाल गुर्जर की ओर से उपस्थित अतिथियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।

कई नेताओं ने की शिरकत
कार्यक्रम में विधायक खंडेला सुभाष मील, विधायक झुंझुनूं राजेंद्र भांबू, विधायक चुरू हरलाल सहारण, भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारी लाल सैनी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया, पूर्व विधायक सुभाष पुनिया, पूर्व विधायक हजारीलाल गुर्जर, विश्वंभर पूनिया, दिनेश धाबाई, सावित्री देवी, रामनिवास बजाड़ ,हजारीलाल, फतेह सिंह शेखावत, वीर सिंह निर्वाण, श्योलाल सिंह शेखावत राजेश सिंह काली पहाड़ी, गजानंद कुमावत, सत्यनारायण भार्गव, डॉ सोमदत्त भगत, रोहतास गुर्जर, प्रभु राजोता, डॉ रामकुमार सिराधना, संजय देव गुर्जर, नरेंद्र शर्मा, धर्मेंद्र शिमला, हरीकिशन यादव, ज्योति भारद्वाज, विजेंद्र सैनी, शीशराम जाखड़, अजीत सिंह सहित कई नेता विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन मूलचंद झाझडिया व रोहिताश मनकश ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर लोक गायक जयवीर भाटी और पार्टी के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के संयोजक खेतड़ी विधायक एवं शहीद राम कुमार गुर्जर के पुत्र धर्मपाल गुर्जर ने आभार व्यक्त किया।