भजन सम्राट संत शिरोमणि श्री रतिनाथ जी महाराज की बरसोदी पर भजन संध्या और भंडारे का आयोजन
भजन सम्राट संत शिरोमणि श्री रतिनाथ जी महाराज की बरसोदी पर भजन संध्या और भंडारे का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
बऊधाम : भजन सम्राट संत शिरोमणि श्री रतिनाथ जी महाराज की बरसोदी के उपलक्ष्य में 30 दिसंबर 2024 को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसमें शेखावाटी क्षेत्र के सुप्रसिद्ध संतों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके बाद 31 दिसंबर 2024 को विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। यह जानकारी बऊधाम पीठाधीश्वर महंत श्री ओम नाथ जी महाराज ने दी।