सीकर में मकान की छत पर गिरी बिजली:परिवार बोला- तेज रोशनी से आंखों के सामने अंधेरा छाया, बिजली के उपकरण जले
सीकर में मकान की छत पर गिरी बिजली:परिवार बोला- तेज रोशनी से आंखों के सामने अंधेरा छाया, बिजली के उपकरण जले

सीकर : सीकर जिले के गांव सौंथलिया में स्थित ढाणी नारनौलिया वाली में शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे मकान की छत पर आसमानी बिजली गिर गई। बिजली छत पर लगी डिश टीवी के एंटीने पर गिरी जिसे एंटीने में भी छेद हो गया। बिजली गिरने में घर में लगे बिजली के उपकरण भी जल गए।

मकान मालिक अर्जुन राम ने बताया- वह पत्नी कोली देवी लड़के महावीर प्रसाद व भतीजे मनजीत के साथ बरामदे में बैठा हुआ था। करीब साढ़े 11 बजे अचानक तेज धमाके की आवाज हुई जिसे हम सब डर गए। तेज धमाके व तेज रोशनी से हमारी आंखों के सामने अंधेरा छा गया।
हमने थोड़ी देर बाद देखा तो छत पर लगी डिश टीवी की छतरी पर आसमानी बिजली गिर गई थी। जिससे छतरी में भी छेद हो गया था। साथ ही घर में लगे पूरे मकान की वायरिंग, एलईडी टीवी, डिश, पंखे, डिप लाइट जल गई। बिजली गिरने के बाद से पूरा परिवार घबराया हुआ है।