5 गायों पर गिरी 11,000KV की तार, मौके पर मौत:ग्रामीणों ने की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग
5 गायों पर गिरी 11,000KV की तार, मौके पर मौत:ग्रामीणों ने की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया
फतेहपुर : फतेहपुर कस्बे के निकटवर्ती ग्राम बलौद छोटी में शुक्रवार दोपहर करीब 2:30 बजे विद्युत करंट की चपेट में आने से पांच गायों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के रामलाल की तीन गाय, नेमीचंद की दो गाय और बृजलाल की एक गाय खेत में चर रही थीं। इसी दौरान खेत में लगे फीडर का 11 हजार केवी का तार अचानक टूटकर नीचे गिर गया। तार गिरने से वहां चर रही पांच गायें करंट की चपेट में आ गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने तुरंत विद्युत विभाग को इसकी सूचना दी, जिसके बाद बिजली की लाइन काटी गई। साथ ही, इस घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को भी दी गई। दुर्घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है और उन्होंने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।