[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चार थानों की पुलिस पीछे, फिर भी नाकाम:चिड़ावा में फायरिंग का मामला; सोशल मीडिया पर एक्टिव, गैंग ने की तीन बड़ी वारदात


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चार थानों की पुलिस पीछे, फिर भी नाकाम:चिड़ावा में फायरिंग का मामला; सोशल मीडिया पर एक्टिव, गैंग ने की तीन बड़ी वारदात

चार थानों की पुलिस पीछे, फिर भी नाकाम:चिड़ावा में फायरिंग का मामला; सोशल मीडिया पर एक्टिव, गैंग ने की तीन बड़ी वारदात

झुंझुनूं : झुंझुनूं के चिडावा में कस्बे में 9 दिन पहले लालचंद पेड़ेवाला की दुकान पर फायरिंग करने वालों को पुलिस अब तक नहीं पकड पाई है। इस वारदात के बाद सबसे ज्यादा चर्चा है तो क्षत्रिय गैंग की। फायरिंग करने वालों ने एक पर्ची फेंक कर एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी और खुद को क्षत्रिय गैंग का मेम्बर बताया था।

इससे पहले जिले में इस गैंग का नाम सामने नहीं आया था। भास्कर डिजिटल ने इस गैंग की पड़ताल की तो सामने आया कि यह गैंग लंबे समय से झुंझुनूं जिले में सक्रिय है। इसमें काफी बदमाश शामिल हैं। जिसमें अधिकतर नवयुवक हैं।

अगस्त में बनाई थी गैंग के नाम से इंस्टाग्राम आईडी जिले में वर्चस्व बढ़ाने का कर रहे थे काम।
अगस्त में बनाई थी गैंग के नाम से इंस्टाग्राम आईडी जिले में वर्चस्व बढ़ाने का कर रहे थे काम।

क्या है क्षत्रिय गैंग

गैंग के सदस्य हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते ही रहते है। गैंंग को मुख्य रूप से सूरजगढ़ थाना क्षेत्र का चौराड़ी निवासी दीपू उर्फ दीपेन्द्र और कुशलपुरा का रिंकू सिंह ऑपरेट करते है। गैंग सदस्य दीपेन्द्र के खिलाफ प्रदेश के अलग अलग थानों में गंभीर धाराओं में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है।

गैंग की बड़ी वारदात

इसी साल दीपेन्द्र और इस गैंग अन्य सदस्यों ने जयपुर में एक प्रॉपर्टी कारोबारी को गोली मार दी थी। झोटवाड़ा में भी हत्या का मामला दर्ज है। इसके अलावा सूरजगढ के महपलवास में साढे़ पांच महीने पहले हुई ऑनर किलिंग में भी गैंग का हाथ था।

पेड़ा व्यापारी को रंगदारी मांगने वाली पर्ची में लिखा था इनका नाम।
पेड़ा व्यापारी को रंगदारी मांगने वाली पर्ची में लिखा था इनका नाम।

अपनी बहन के लव मैरिज से नाराज होकर रिंकू सिंह ने अपने दोस्त दीपू उर्फ दीपेन्द्र, प्रदीप पहलवान, पंकज पापड़ा, प्रीत, अशोक, दक्षित, सुमित और विकास के साथ मिलकर अपने जीजा अमित उर्फ अंकित को गोली मार दी थी। उस घटना के बाद से ही रिंकू सिंह जेल में है। वहीं दीपेन्द्र व अन्य बदमाश अभी फरार चल रहे है। गैंग के सदस्य लंबे समय से बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे है। उसके बाद पुलिस इन्हें पकड़ने में कामयाब नहीं हो पा रही है। चिड़ावा में हुई वारदात पुलिस की नाकामी बयां कर रही है।

ऑनर किलिंग मामले में प्रदीप पहलवान सहित गैंग के प्रीतम पर 20 हजार का इनाम
ऑनर किलिंग मामले में प्रदीप पहलवान सहित गैंग के प्रीतम पर 20 हजार का इनाम

इंस्टाग्राम पर डालकर लेते हैं जिम्मेदारी

गैंग के सदस्य प्रदीप पहलवान पर ऑनर किलिंग के मामले में सूरजगढ़ थाना ने 10 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ है। गैंग के सदस्य सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है, गैंग के सदस्य पिस्टल के साथ फोटो शेयर करते रहते है। वारदात करने के उसकी जिम्मेदारी भी लेते है। गैंग आसपास के इलाकों में दहशत फैलाकर वर्चस्व कायम करना चाह रही है। हालांकि गैंग का चिड़ावा में पेड़ा व्यापारी से फिरौती मांगने का पहला मामला है।

इंस्टाग्राम पर डालते है हथियारों के साथ फोटो
इंस्टाग्राम पर डालते है हथियारों के साथ फोटो

ऑनर किलिंग मामले के बाद ही गैंग सोशल मीडिया पर एक्टिव हुई थी। ऑनर किलिंग के बाद सूरजगढ पुलिस ने क्षत्रिय गैंग के सरगना रिंकू से 2 पिस्टल, तलवार और 16 जिंदा कारतूस बरामद किए थे।

चिड़ावा थानाधिकारी विनोद सामरिया ने बताया कि रंगदारी मामले में हमने एक आरोपी को पकड़ा है। अभी तक 22 लोगों से पूछताछ की गई है। हमें इनपुट मिल रहे है जल्द ही मुख्य आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

प्रदीप पहलवान भी ऑनर किलिंग मामले में 10 हजार का इनामी है। इस रंगदारी में भी उसका नाम सामने आया है।

Related Articles