सीकर : सोलर स्मार्ट कंपनी में इन्वेस्ट कर लाखों रुपए का प्रॉफिट कमाने का झांसा देकर हेड कांस्टेबल ने लाखों रुपए हड़प लिए। पीड़ित ने कोर्ट में शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और रुपए हड़पने का मामला दर्ज कराया। अब कोर्ट के आदेश पर सीकर कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई विद्याधर सिंह कर रहे हैं।
एडीजे कोर्ट नम्बर-1, सीकर में मुकेश कुमार (33) निवासी शाहपुरा, जाजोद (सीकर) ने शिकायत दी थी। बताया था कि उसकी जान-पहचान श्रवण कुमार (29) निवासी बजरंग नगर सुरपुरा फलोदी (जोधपुर) हाल निवासी बालाजी नगर कंवरपुरा रोड (सीकर) से थी। श्रवण कुमार सीकर में पुलिस वायरलेस विभाग में पदस्थापित था, जिसका ट्रांसफर हेड कॉन्स्टेबल के पद पर प्रमोट होकर पुलिस दूरसंचार लाइन जयपुर में हो गया।
1275 रुपए हर दिन प्रॉफिट का दिया झांसा श्रवण कुमार ने शिकायतकर्ता को सोलर स्मार्ट कंपनी में रुपए इन्वेस्टमेंट कर अच्छा प्रॉफिट कमाने की स्कीम बताई। आरोपी ने मुकेश कुमार से कहा कि इस कंपनी में 3 लाख रुपए इन्वेस्ट करने के बाद 1275 रुपए का प्रॉफिट हर दिन होगा। कंपनी में रुपए इन्वेस्ट करने के 6 महीने बाद हिसाब होगा और इसका प्रॉफिट दिया जाएगा।
रुपए मांगने पर धमकी दी मुकेश कुमार ने पुलिस में ड्यूटी करने के कारण आरोपी पर विश्वास कर लिया और 3 लाख रुपए इन्वेस्ट कर दिए। 6 महीने बीत जाने के बाद जब मुकेश कुमार ने आरोपी से प्रॉफिट के पैसे मांगे तो आरोपी ने रुपए देने से मना कर दिया। आरोपी ने बाद में शिकायतकर्ता को 3 लाख रुपए का चेक दे दिया और कहा कि चेक को बैंक से क्लियर करवा कर पैसे ले लेवे।
जब मुकेश कुमार ने आरोपी की ओर से दिया गया चेक बैंक में लगाया तो अकाउंट में पैसे नहीं थे, जिसके बाद शिकायतकर्ता ने आरोपी से पैसे मांगे तो श्रवण कुमार ने पैसे देने से मना कर दिया। धमकी देकर कहा कि जो मर्जी कर लेना मैं पैसे नहीं दूंगा। इसके बाद मुकेश कुमार को ठगी का एहसास हुआ।
बाद में मुकेश कुमार ने कोर्ट में शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और रुपए हड़पने का मामला दर्ज कराया। फिलहाल कोर्ट के आदेश पर कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी हेड कॉन्स्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई विद्याधर सिंह कर रहे हैं।