[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भारत की जनवादी नोजवान सभा का 18वाँ तहसील सम्मेलन आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

भारत की जनवादी नोजवान सभा का 18वाँ तहसील सम्मेलन आयोजित

भारत की जनवादी नोजवान सभा का 18वाँ तहसील सम्मेलन आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया

सीकर : भारत की जनवादी नोजवान सभा का 18वां तहसील सम्मेलन बुधवार को सीकर के लक्ष्मणगढ़ मे आयोजित किया गया। जानकारी देते हुए ओम प्रकाश डालमास ने बताया कि तहसील सम्मेलन में तहसील अध्यक्ष भरतवीर ढाका ने संगठन का झण्डा पहराकर तथा सम्मलेन मे शहीदों को दो मिनट का मोन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । सम्मेलन का उद्घाटन शेखावाटी विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष विजेंद्र ढाका ने किया । छात्रसंघ अध्यक्ष ढाका ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि नौजवानो के मुद्दो को लेकर नौजवानो के हितो के लिए संघर्ष करने की आवश्यकता है | तहसील अध्यक्ष भरतवीर ढाका ने भी अपने विचार रखते हुए कहा की जनवादी नौजवान सभा को नौजवानो के लिए रोजगार की मांग को लेकर आन्दोलन करना जरूरी है | तहसील सचिव ओम प्रकाश डालमास ने पिछले सम्मलेन से लेकर अबतक की नौजवान सभा की रिपोर्ट रखी व अपने विचार रखें किसान सभा के रणजीत डोटासरा ने अपने विचार रखे । सम्मेलन के अंत में 16 सदस्य कमेटी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष कदीर खान, तहसील सचिव विधाधर ढुकिया, उपाध्यक्ष, सुरेश नैण ,राकेश गिठाला सहसचिव नरेश जाखड ,दीनदयाल ढाका सदस्य , रामस्वरूप बगडिया ,भरतवीर ढाका , ओमप्रकाश डालमाल , जुनेद, राहुल नायक , महेंद्र नायक , धर्मेंद्र हडुडा आदी को बनाया गया ।

Related Articles