वेद हमारी भारतीय संस्कृति के स्रोत हैं – डॉ मंजू शर्मा
वेद हमारी भारतीय संस्कृति के स्रोत हैं - डॉ मंजू शर्मा

चुरू : राजकीय लोहिया महाविद्यालय चूरू संस्कृत विभाग के द्वारा भारतीय ज्ञान परंपरा एवं वेद विषय पर विभागीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम के अंतर्गत है सर्वप्रथम प्राचार्य डॉक्टर मंजू शर्मा एवं डॉ उम्मेद गोठवाल डॉ मोहम्मद जावेद के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का कार्यक्रम का शुभारंभ किया विभाग की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ मूल चन्द ने सभी आगंतुक अतिथियों का शब्दों के माध्यम से स्वागत किया।पत्र वाचन के अंतर्गत ममता गहलोत ने भारतीय ज्ञान परंपरा एवं काव्यशास्त्र का उद्भव एक अध्ययन, विषय पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया लक्षिता गहलोत ने भारतीय ज्ञान परंपरा एवं संहिताओं का प्रतिपाद्य विषय, पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया, कल्पना ने वेदों का रचना क्रम एवं अभ्यास विषय, पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया ।सुशीला में ने उपनिषदों में आत्म तत्व, विषय पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया हर्षिता जांगिड़ ने वैदिक साहित्य में अग्नि सूक्त का वैशिष्ट्य, गुंजन प्रजापत ने व्याकरण के प्रयोजन एक अध्ययन ,विषय पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। डिंपल स्वामी ने भारतीय ज्ञान परंपरा एवं वेदांग एक अध्ययन ,विषय पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ मंजू शर्मा ने सभी छात्रों को संबोधन करते हुए कहा की वेद हमारे भारतीय संस्कृति के स्रोत है इसी प्रकार विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर उम्मेद गोठवाल ने कहा अतीत ही वर्तमान को प्रभावित नहीं करता अपितु वर्तमानभी अतीत को प्रभावित करता है उर्दू विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मोहम्मद जावेद ने भी अपने विचार रखें संगोष्ठी में छात्र पायल जांगिड़, प्रियंका, सुमन गंगा प्रजापत इत्यादि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन गुंजन प्रजापत एवं डिंपल स्वामी ने किया।