सीकर : सीकर में 17 साल की नाबालिग लड़की ने सुसाइड कर लिया। वह कोटपुतली, बहरोड़ की रहने वाली थी और 2 साल से सीकर में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी। कमरे में पंखे से फंदा लगाकर लटकी मिली। पुलिस ने आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
कोतवाली पुलिस थाने के ASI विद्याधर सिंह ने बताया- मोहल्ला नायकान में किराए के मकान में रहने वाली नाबालिग के सुसाइड की सूचना रविवार रात करीब 10:30 बजे मिली थी। शव को एसके हॉस्पिटल की मॉच्यूरी में रखवाकर परिवार को सूचना दी गई।
कपड़े सुखाने की रस्सी से बनाया था फंदा
ASI ने बताया- नाबालिग सीकर में दो साल से रह रही थी। मोहल्ला नायकान में एक घर में किराए पर कमरा लिया हुआ था। घर में बाकी किराएदार भी अलग-अलग कमरों में रहते थे। रविवार शाम करीब 4 बजे तक दूसरे किराएदारों ने उसे देखा था लेकिन इसके बाद वह नहीं दिखी।
रात को जब वह कमरे से बाहर नहीं निकली तो अन्य किराएदारों ने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा नहीं खोलने पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर जाकर देखा तो पंखे से कपड़े सुखाने वाली रस्सी से फंदा बनाकर लटकी हुई थी।