जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान
चुरु : जिला मुख्यालय पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चुरु की ओर से 22 दिसम्बर रविवार 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन अलग अलग जिला स्तर पर तीन बैचों का गठन कर आज किया गया है प्रथम बेंच में योगिता पारिक अतिरिक्त न्यायाधीश असी अस टी कोर्ट परिसर चुरु अध्यक्ष , एवं सदस्य अब्दुल गफ्फार एडवोकेट, दुसरी बेंच के अध्यक्ष शरद कुमार ब्यास अतिरिक्त न्यायाधीश, सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण चुरु के सभागार में, सदस्य विवेक प्रिय सोनी एडवोकेट , तीसरी बैंच हरीश कुमार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चुरु अध्यक्ष, सदस्य एडवोकेट रामेश्वर प्रजापति, सदस्य उपखंड अधिकारी चुरु का सुनवाई के लिए गठन किया गया है। लोक अदालत में प्रिलिटिगेशन, मोटर वाहन दुर्घटना क्लेम, सेवा से सम्बन्धित उपभोक्ता मामले, तलाक, भरण पोषण, राजस्व मामले,पेमाईश एवं डिवीजन आंफ होर्डिंग , किशोर न्याय बोर्ड, स्थायी लोक अदालत में लम्बित प्रकरणों ,सम्बन्धित चेक अनादरण,मिनी रिकवरी बैंक प्रकरणों को राजीनामा आपसी समझाइश से सुलटाया जायेगा प्रकरणों से सम्बन्धित अधिवक्ता विभाग के प्रतिनिधि एवं बैंक प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।