जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : विधार्थियों को सर्दी से बचाने के लिए मदरसा मुफीदुल इस्लाम में स्वेटर वितरण का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त अध्यापक इब्राहीम खान थे। अध्यापक खान व अध्यापिका रजिया बानो ने कहा कि स्वेटर बांटना तो एक बहाना है बल्कि हमारा असल मकसद तो यह संदेश देना है कि जीवन में जब कभी सेवा करने का मौका मिले या किसी की सहायता करने का अवसर मिले तो कर लेनी चाहिए। इस अवसर पर शिक्षा अनुदेशक अब्दुल हमीद खान ने स्वेटर वितरण लिए दानदाताओं का आभार प्रकट किया। शिक्षा अनुदेशक अकीला बानो ने बताया कि दानदाता ने मदरसा के विधार्थियों को हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। मदरसा परिवार ने दानदाताओं का साफा और माला पहनाकर स्वागत किया। स्वेटर वितरण के बाद विधार्थियों को मिठाई वितरित की गई। इस मौके पर वसीम कुरैशी, फारुक सौलंकी, मोहम्मद हारुन कुरैशी, समीरा बानो व रुकसार बानो सहित मदरसा के विधार्थी व स्टॉफ मौजूद रहे l