जनमानस शेखावाटी सवंददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : नवलगढ़ क्षेत्र में आज सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे दृश्यता में काफी कमी आई है। कोहरे के कारण वाहन चालकों को यात्रा में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। शहर के प्रमुख मार्गों पर वाहन धीमी गति से चलाए जा रहे हैं, जबकि सड़कों पर फिसलन बढ़ने से दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक कोहरे का कहर जारी रहने की संभावना जताई है। प्रशासन ने नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है।