सीकर : सीकर के कोतवाली थाना क्षेत्र में बीती रात तापड़िया बगीची पर दो गाड़ियां साइड से टकरा गई। इनमें एक गाड़ी सड़क की दूसरी तरफ चली गई। जिसके एयरबैग भी खुल गए। वहीं दूसरी गाड़ी सड़क किनारे जा रुकी। हालांकि इस हादसे में कोई भी चोटिल नहीं हुआ।
रात्रिकालीन ड्यूटी ऑफिसर ASI राधेश्याम के मुताबिक घटना रात करीब 11 बजे तापड़िया बगीची के नजदीक हुई।क्रेटा गाड़ी फागलवा पेट्रोल पंप से कल्याण सर्किल की तरफ जा रही थी। वहीं स्विफ्ट गाड़ी कल्याण सर्किल से बजाज रोड की तरफ आ रही थी। इसी दौरान तापड़िया बगीची पर कट के नजदीक दोनों साइड से टकरा गई।
टक्कर के बाद क्रेटा गाड़ी तो सड़क किनारे रखे डीपी से जा टकराई और स्विफ्ट गाड़ी तापड़िया बगीची पर बने स्मारक के पास जा रुकी। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पुलिस को कोई भी घायल नहीं मिला। पुलिस के अनुसार इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ। दोनों ही गाड़ी चालकों के द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं चाही गई है।