झुंझुनूं : सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने शुक्रवार को बड़ागांव में आयोजित आयुष्मान आरोग्य शिविर का निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीएमएचओ डॉ गुर्जर साढ़े चार बजे शिविर में पहुंचे और सेवाएं देने वाले सभी चिकित्सक एवं स्टॉफ से एक एक से प्रदान की जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी ली। जानकारी में पता चला कि हासलसर एएनएम वीना कैंप में मौजूद नहीं थी ना उसने कैम्प पूर्व किए गए सर्वे और अन्य गतिविधियों की रिपोर्ट दी। जिस पर सीएमएचओ ने उसे बीसीएमओ कार्यालय के लिए एपीओ करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि कैंप में 352 लोग पंजिकृत हुए जिसमें से 108 लोगों ने अपनी बीपी शुगर की जांच करवाई। 6 मरीज मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए रेफर किए गए जिनका ब्लॉक एवं जिला स्तरीय शिविर में ऑपरेशन किया जायेगा। उन्होंने बीसीएमओ को निर्देश दिए कि आगामी शिविरों में प्री कैम्प एक्टिविटी आयोजित की जाए लोगो से जनसंपर्क किया जाए।
उधर डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा ने पीएचसी देवरोड़ और काजडा में आयोजित आयुष्मान आरोग्य शिविरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह ने चिड़ावा ब्लॉक के भाभरवासी में आयोजित शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि आगामी शिविरों मंगलवार को आयोजित किए जाएंगे।
आरोग्य शिविर बहु उपयोगी ग्रामीणजन लाभ उठाए डॉ गुर्जर
सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने जिले के ग्रामीण अंचल में निवास करने वाले आमजन से अपील करते हुए बताया कि यह कैंप दूरदराज ग्रामीण अंचल के खासतौर बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों के लिए बेहद उपयोगी हैं इन कैम्प में न केवल बीपी शुगर की जांच बल्कि आंखों की दिक्कत मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए स्क्रीनिंग की सुविधा मुहैया कराई जा रही है साथ ही आयुर्वेद होम्योपैथी की भी चिकित्सा परामर्श और दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।