ऐसे होती है सरकारी पैसे की बर्बादी:जहां सड़क टूटी वहां बना नहीं रहे, जबकि अच्छी खासी सड़क पर पेचवर्क करा दिया
ऐसे होती है सरकारी पैसे की बर्बादी:जहां सड़क टूटी वहां बना नहीं रहे, जबकि अच्छी खासी सड़क पर पेचवर्क करा दिया

नदबई : नदबई की दो तस्वीरें। पहली तस्वीर नदबई- नदबई चोर पीपरी से नामखेडा मार्ग की है। यहां करीब एक माह पहले पेचवर्क की औपचारिकता की गई। जिसे नया नहीं बनाया गया। पेचवर्क के बाद भी सड़क क्षतिग्रस्त नजर आ रही है। सड़क कई साल से टूटी हुई है। लोग कई माह से सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन कोई नहीं सुन रहा। दूसरी तस्वीर गांव सैड़ोली से सालिमपुर सड़क पर चल रहे निर्माण कार्य की है।
ठेकेदार द्वारा अच्छी-खासी सड़क का पेचवर्क किया जा रहा है। जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण ठेकेदार ने अच्छी-खासी सड़क पर करीब आधा दर्जन जगह पेचवर्क करा दिया है। ग्रामीणों ने सही सड़क पर पेच वर्किंग कार्य होने पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को अवगत कराया। लेकिन, अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी तो दूसरी ओर सही सड़क पर पेच वर्किंग होने से अधिकारियों की कार्य शैली पर सवालिया निशान लग रहा।
हालॉकि, बाद में ग्रामीणों की नाराजगी पर ठेकेदार ने पेच वर्किंग कार्य बंद करा दिया। लेकिन, संबधित ठेकेदार की कार्य प्रक्रिया से पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की कार्य प्रक्रिया पर सवालिया निशान लगा दिया।
“सैडोली-सालिमपुर सडक पर हो रहे पेच वर्किंग कार्य में अनियमितता का मामला सामने आया है। कनिष्ठ अभियंता से मामले की जांच पड़ताल कराते हुए अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।”
-आशा बोहरा, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी विभाग नदबई।