[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बुजुर्ग का चाइनीज मांझे से गला कटा:5 टांके आए, गले के अंदर तक फंसा, बाइक पर सवार था बुजुर्ग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बुजुर्ग का चाइनीज मांझे से गला कटा:5 टांके आए, गले के अंदर तक फंसा, बाइक पर सवार था बुजुर्ग

बुजुर्ग का चाइनीज मांझे से गला कटा:5 टांके आए, गले के अंदर तक फंसा, बाइक पर सवार था बुजुर्ग

झुंझुनूं : झुंझुनूं में बाइक पर जा रहे बुजुर्ग का चाइनीज मांझे से गला कट गया। मांझा गले के अंदर तक फंस गया। घटना सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के रघुनाथपुरा गांव की है। हादसा गुरुवार शाम साढ़े 5 बजे के करीब हुआ।

घायल को सूरजगढ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहा उसका उपचार किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार कुम्हरों का बास निवासी रामस्वरूप(60) पुत्र बंशीधर बाइक से चिडावा की तरफ से अपने गांव कुम्हारों का बास जा रहा था। इस दौरान रास्ते में रघुनाथपुरा गांव में चलती बाइक पर पतंग का चाइनीज मांझा गले में आ फंसा। इससे बुजुर्ग का गला कट गया और खून बहने लग गया।

उसके बाद स्थानीय लोगां ने एंबुलेंस की मदद से बुजुर्ग को सूरजगढ के सरकार अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग को गले में 5 टांके लगाकर जान बचाई।

चाइनीज मांझा बुजुर्ग के गले के अंदर तक फंस गया था। घायल रामस्वरूप मजदूरी करता है। गुरुवार को चिड़ावा से मजदूरी कर वापस लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में चाइनीज मांझा से गला कट गया।

Related Articles