स्वर्गीय विजयदीप सिंह शेखावत की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित
स्वर्गीय विजयदीप सिंह शेखावत की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : स्वर्गीय विजयदीप सिंह शेखावत की प्रथम पुण्यतिथि पर नवयुवक मंडल प्रांगण, पीपली चौक, नवलगढ़ में एक श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उनके परिवार के सदस्य, मित्रों और समाज के गणमान्य लोगों ने स्वर्गीय विजयदीप सिंह शेखावत को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया।
कार्यक्रम में स्वर्गीय विजयदीप सिंह शेखावत के परिवार के सदस्य जबर सिंह शेखावत, यतेंद्र सिंह शेखावत, नवदीप सिंह शेखावत, कुलदीप सिंह शेखावत, राजीव सिंह शेखावत, परमीत सिंह शेखावत, संपत सिंह शेखावत, किशन सिंह, सुनील गोरसी, प्रवीण तूनवाल, सत्येन्द्र दाधीच, मयंक सिंह शेखावत, शिंभु कुमावत, अनिल शर्मा, युवा नेता बलदेव सैनी, पार्षद अनिल शर्मा, प्रकाश सैनी, विजय सैनी, दिग्विजय शेखावत, राकेश कुमावत सहित बड़ी संख्या में मित्रों और समाजसेवियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय विजयदीप सिंह शेखावत के जीवन के आदर्शों को याद किया। उनके द्वारा समाज सेवा, शिक्षा और क्षेत्र के हेरिटेज क्षेत्र में किए गए योगदान को सराहा गया। उपस्थित व्यक्तियों ने यह भी कहा कि स्वर्गीय विजयदीप सिंह शेखावत का जीवन हमेशा प्रेरणा देने वाला रहेगा और उनकी आत्मा को शांति मिले, यही कामना की।
श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, सभी उपस्थित लोगों ने एकजुट होकर उनके कार्यों और उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। स्वर्गीय विजयदीप सिंह शेखावत के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता और उनके कार्यों की सराहना की जाती रहेगी।
इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन नगरवासियों के बीच उनके योगदान को याद करने और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर बना। कार्यक्रम के आयोजन में नवयुवक मंडल के सदस्य और स्थानीय समाजसेवी भी सक्रिय रूप से शामिल रहे।