[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी-बांशियाल वन्य जीव अभयारण्य में मृत मिला हाइना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी-बांशियाल वन्य जीव अभयारण्य में मृत मिला हाइना

खेतड़ी-बांशियाल वन्य जीव अभयारण्य में मृत मिला हाइना

खेतड़ी : खेतड़ी बांशियाल वन्य जीव अभयारण्य में बुधवार को हाइना (जरख) मृत अवस्था में मिला है। बांशियाल गांव के कुछ स्कूली छात्रों ने कुड़ी की ढाणी से बांशियाल आने वाले मुख्य रास्ते में एक पत्थर पर हाइने को मृत अवस्था में देखा और इसकी सूचना वन विभाग खेतड़ी को दी। सूचना पर वन विभाग की वन पौधशाला चिरानी प्रभारी वनपाल रणजीत सिंह मय टीम मौके पहुंचे तथा हाइने के शव को कब्जे में लेकर वन चिरानी लेकर आए। क्षेत्रीय वन अधिकारी मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि बांशियाल क्षेत्र में एक मादा हाइने की मौत के संबंध में जानकारी मिली। मृत हाइने के शव का गुरुवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। इसके बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

Related Articles