जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर राजस्थान राज्य सेवादल अध्यक्ष हेमसिंह शेखावत ने शमशेर भालू खां को पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार प्रदेश सचिव नियुक्त किया।इस अवसर पर शमशेर भालू खां ने बताया कि पार्टी की मजबूती के लिए आम आदमी तक पहुंच बना कर धरातल पर मजबूत किया जायेगा और पार्टी संगठन जो भी जिम्मेदारी देगा पूर्ण तन्मयता और लगन से से उसे निभाऊंगा।
उन्होंने पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ का धन्यवाद ज्ञापित किया। आप ने कहा जल्द ही जयपुर पहुंच कर सभी का धन्यवाद दिया जाएगा और चूरू में बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। चूरू में कांग्रेसीयो ने आपका फूल मालाओं से स्वागत किया।