चूरू : भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार विभाग के निर्देशानुसार जिले में 19 से 24 दिसंबर तक ब्लॉक स्तर पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने बताया कि 19 दिसंबर को चूरू व बीदासर, 20 दिसंबर को सुजानगढ़ व रतनगढ़, 21 दिसंबर को सरदारशहर, 23 दिसंबर को तारानगर तथा 24 दिसंबर को राजगढ़ में पंचायत समिति में शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संबंधित एसडीएम कैंप प्रभारी रहेंगे तथा शिविर में प्राप्त प्रकरणों के साथ-साथ संपर्क पोर्टल, रात्रि चौपाल, जन सुनवाई, अटल जन सेवा शिविर, मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त प्रकरणों का भी निस्तारण करेंगे।