सूरजगढ : झुंझुनूं के सूरजगढ थाना क्षेत्र से पिकअप चोरी होने का मामला सामने आया है। गाड़ी घर के अंदर खड़ी थी। जिसे देर रात अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो गए। पिकअप के मालिक ने सूरजगढ़ थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सूरजगढ थाना पुलिस के अनुसार कस्बे के वार्ड नंबर 05 निवासी नवीन गुप्ता ने मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित ने बताया कि उसने सूरजगढ मण्डी में श्याम किरणा के नाम से दुकान कर रखी है। एक पिकअप ले रखी है। जिस पर चौराडी निवासी सुरेन्द्र को ड्राइवर रख रखा है। ड्राईवर सुरेन्द्र ने काम खत्म होने के बाद पिकअप को अपने घर ले गया था। जिस लॉक कर अपने घर पर खड़ी की थी। 17 दिसंबर को अल सुबह करीब दो बजे वह मेरे पास आया। उसने बताया कि गाड़ी चोरी हो गई है। जाकर देखा तो टायर के निशान से पता चला कि चोर गाड़ी को बेरला की तरफ ले गए। आसपास में पिकअप को खूब तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। सूरजगढ़ थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।