[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

प्रधानमंत्री की सभा से लौट रही बस का एक्सीडेंट:1 की मौत; जिस बस से भिड़ी, वो दीवार तोड़ते हुए घर में घुसी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नागौरराजस्थानराज्य

प्रधानमंत्री की सभा से लौट रही बस का एक्सीडेंट:1 की मौत; जिस बस से भिड़ी, वो दीवार तोड़ते हुए घर में घुसी

प्रधानमंत्री की सभा से लौट रही बस का एक्सीडेंट:1 की मौत; जिस बस से भिड़ी, वो दीवार तोड़ते हुए घर में घुसी

लाडनूं : प्रधानमंत्री की सभा से लौट रही बस एक डीडवाना-कुचामन जिले में एक अन्य बस से भिड़ गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।

मंगलवार (17 दिसंबर) को जयपुर से एक बस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से लाभार्थियों को लेकर चूरू जिले के मगरासर गांव जा रही थी, जबकि दूसरी स्लीपर बस जोधपुर से चंडीगढ़ जा रही थी। टक्कर लगने से स्लीपर बस पलट गई। हादसे में मरने वाला व्यक्ति स्लीपर बस का ड्राइवर था।

टक्कर इतनी भीषण थी कि स्लीपर बस झरडिया गांव निवासी भंवरलाल जाखड़ के घर की दीवार तोड़ते हुए अंदर घुसकर पलट गई। इस दौरान घर के 5 लोग अंदर खाना खा रहे थे। तेज धमाके की आवाज सुनकर सभी लोग बाहर आए।

टक्कर के बाद स्लीपर बस घर की बाउंड्री वॉल तोड़कर अंदर घुस गई।
टक्कर के बाद स्लीपर बस घर की बाउंड्री वॉल तोड़कर अंदर घुस गई।

थाना अधिकारी हरिकृष्ण तंवर ने बताया-लाडनूं से गुजर रहे नेशनल हाईवे-58 पर झरडिया गांव के पास जोधपुर से चंडीगढ़ जा रही एक स्लीपर बस जयपुर से चूरू जिले के मगरासर जा रही निजी बस से भिड़ गई।

इस बस में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से लौट रहे लाभार्थी सवार थे। हादसे में स्लीपर गाड़ी पलट गई। आसपास के लोगों ने बसों से घायलों को निकाला।

सूचना के बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। हादसे में घायलों को लाडनूं के राजकीय अस्पताल लाया गया। जहां स्लीपर बस के ड्राइवर मनोज कुमार (30) पुत्र ओमप्रकाश निवासी धांधेला, नोहर जिला हनुमानगढ़ को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

घायलों को इलाज के लिए लाडनूं के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घायलों को इलाज के लिए लाडनूं के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

स्लीपर बस दोपहर साढ़े तीन बजे जोधपुर से चली थी। शाम सात बजे ये नागौर पहुंची। इसके करीब एक घंटे बाद लाडनूं के समीप झरडिया गांव में हादसा हो गया। बस को सवेरे आठ बजे चंडीगढ़ पहुंचना था। हादसे के बाद बस में सवार लोग अलग-अलग साधनों से वापस अपने घर लौट गए। सूचना के बाद डीडवाना कुचामन कलेक्टर पुखराज सेन समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।

ये हुए घायल

हादसे में जेनूल, सरोज, रामलाल, रामकुमार पारीक, मलजीत, श्रवणसिंह, पवनकुमार, श्यामलाल बिडियासर, सुल्तान गिरी, सुमेर सिंह , सुमन, सरवजीत कोर, कपिल, रामलाल, राजूराम, गौमाराम सहित करीब 18 लोग घायल हो गए। घायलों में ज्यादातर लोग स्लीपर बस में सवार थे।

सुबह भी हुए थे दो एक्सीडेंट

प्रधानमंत्री की सभा से पहले मंगलवार सुबह भी दो एक्सीडेंट हुए थे। इसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गए थे। अजमेर के नसीराबाद और किशनगढ़ से आ रही कार्यकर्ताओं की बस का एक्सीडेंट हो गया था।

किशनगढ़ टोल प्लाजा पर कार्यकर्ताओं की बस एक अन्य बस से भिड़ गई। इसमें तीन लोग घायल हुए हैं। सवाई माधोपुर में भी एक एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें भाजपा के जिला मंत्री गंभीर घायल हो गए थे।

Related Articles