मलसीसर : कस्बे में पानी की मुय पाइपलाइन टूटने से पानी व्यर्थ बह रहा है। मलसीसर में पीने के पानी के लिए आमजन परेशान हो रहा है। जबकि आए दिन हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। कस्बे में जलदाय विभाग की ओर से एक दिन छोड़कर पानी दिया जा रहा है। सोमवार को राजगढ़ बाईपास हीरा सर्किल के पास स्टेट हाईवे के साइड में नाला बनाए जाने के दौरान खुदाई करते समय पाइपलाइन टूट गई । जिस वजह से दो दिन से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। नाला निर्माण कार्य के दौरान कई बार पाइपलाइन टूट चुकी है।