खेतड़ी नगर : गोठड़ा निवासी रविंद्र फौजी को मानवधिकार संरक्षण संगठन का झुंझुनूं जिला उपाध्यक्ष नियुक्त क किया। रविंद्र फौजी ने बताया कि मानवधिकार संरक्षण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित द्विवेदी ने मानवधिकार संरक्षण संगठन झुंझुनूं जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। रविंद्र को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त करने पर संगठन को मजबुती प्रदान होगी। रविंद्र को जिलाध्यक्ष नियुक्त होने पर ने चेतराम, देशराज सैनी, शुभम, प्रदीप, मुकेश कुमार, जितेंद्र, कृष्ण कुमार, सुरेंद्र कुमार, अमरसिंह छावड़ी, रामस्वरूप, राकेश चौधरी आदि ने मिठाई बांट कर खुशी जाहीर की।