[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे विद्यार्थियों को निःशुल्क स्वेटर वितरण किया गया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे विद्यार्थियों को निःशुल्क स्वेटर वितरण किया गया

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे विद्यार्थियों को निःशुल्क स्वेटर वितरण किया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजपुरा, राउप्रावि धोलपालिया जोहड़ा, प्राथमिक विद्यालय खाखलों की ढाणी, राउप्रावि बालाकाबास, राउमावि अलखपुरा गोदारान में न्यूरो केयर हॉस्पिटल जयपुर के ख्यातनाम न्यूरो सर्जन डॉ नेमीचंद पूनिया द्वारा इन सभी विद्यालय के कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यार्थियों को निःशुल्क स्वेटर वितरण किया गया, स्वेटर प्राप्त कर नौनिहालों के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे। कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश पूनिया वरिष्ठ अध्यापक ने किया।

इस अवसर पर पूर्व सरपंच जगदीश पूनिया, महेंद्र पूनिया, बलबीर पूनिया, इन्द्राज पूनिया, महिपाल, रविन्द्र जांगिड़ प्रधानाचार्य राजपुरा,सत्यविकास व्याख्याता, रामस्वरूप पूनिया, प्यारे लाल महला,रीना महला,नोरंग सिंह मूंड, ओमप्रकाश पूनिया व.अ., मदन सिंह गोदारा वाइस प्रिंसिपल, सरपंच सरबती देवी, भागीरथ सिंह गोदारा, भंवर सिंह कस्वा, छोटूराम कस्वा, राजेन्द्र कुमार, केसर सिंह, सुरेन्द्र नेहरा, मनोज रूहेला बच्चे तथा स्टाफ सदस्य गण उपस्थित थे।

Related Articles