[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्वर्गीय डॉ कुंदनबाला जैन की पुण्यतिथि पर डॉ के बी जैन फैमिली ट्रस्ट के सौजन्य से दस जरूरतमंदों को निशुल्क सिलाई मशीन वितरण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

स्वर्गीय डॉ कुंदनबाला जैन की पुण्यतिथि पर डॉ के बी जैन फैमिली ट्रस्ट के सौजन्य से दस जरूरतमंदों को निशुल्क सिलाई मशीन वितरण

स्वर्गीय डॉ कुंदनबाला जैन की पुण्यतिथि पर डॉ के बी जैन फैमिली ट्रस्ट के सौजन्य से दस जरूरतमंदों को निशुल्क सिलाई मशीन वितरण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : लायंस क्लब झुंझुनूं द्वारा शनिवार प्रातः 10:00 बजे वरदान मेडिजिन डॉक्टर जेंन्स क्लीनिक पर स्वर्गीय डॉ कुंदनबाला जैन की पुण्यतिथि पर डॉ.के.बी.जैन फैमिली ट्रस्ट के आर्थिक सौजन्य से एवं राजस्थान दिव्यांग सेवा संस्थान की अनुशंसा पर 10 जरूरतमंदों को निशुल्क सिलाई मशीन एवम मिठाई पैकेट वितरित किए गए।

इससे पूर्व स्वर्गीय डॉ कुंदन बाला जैन के चित्र पर उपस्थित सभी जन ने पुष्पांजलि अर्पित की एवं क्लब पीआरओ डॉ.डी.एन.तुलस्यान एवं लायन शिवकुमार जांगिड़ सहित अन्य वक्ताओं ने स्वर्गीय डॉ कुंदन वाला जैन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे एक पुण्यात्मा थी, हमेशा दीन दुखियों की सेवा मदद करने में स्वर्गीय डॉक्टर जैसी जैन के साथ तन मन धन से सेवा कार्य करती थी।

इस अवसर पर स्वर्गीय डॉक्टर जेसी जैन एवं स्वर्गीय डॉक्टर कुंदन बाला जैन की सुपुत्री रेणू जयंत सोगानी, वरदान मेडिजन के संचालक शिवचरण हलवाई, विपुल हलवाई, क्लब अध्यक्ष डॉक्टर बबीता कुमावत, पीडीजी एमजेएफ लायन श्रवण केजडीवाल, जौन चैयरमेन एमजेएफ लायन अमरनाथ जांगिड़, उपाध्यक्ष लायन देवेंद्र सिंह शेखावत, एमजेएफ लायन रघुनाथ प्रसाद पोद्दार, सचिव लायन गोपाल कृष्ण गुप्ता, कोषाध्यक्ष किशन लाल जांगिड़, लायन शिव कुमार जांगिड, लायन विनीता शर्मा, लायन मुबारक अली पठान, भागीरथ प्रसाद जांगिड़, लायन डा एनएस नरूका, संयोजक लायन कैलाश चंद सिंघानिया, लायन डॉक्टर उम्मेद सिंह, एमजेएफ लायन डॉ डीएन तुलस्यान, लायन शकुंतला पुरोहित, लायन महिपाल सिंह, लायन राम प्रताप कुमावत, व अन्य जन में महावीर प्रसाद, लियाकत अली निर्मल कुमावत आदि उपस्थित रहे।

Related Articles