[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पेट्रोल भरी बोतल लेकर टॉवर पर चढ़ा युवक:बोला-सूदखोरों से परेशान हूं, मरने के बाद उन्हें मेरी बॉडी भी दे दी जाए; पुलिस ने नीचे उतारा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पेट्रोल भरी बोतल लेकर टॉवर पर चढ़ा युवक:बोला-सूदखोरों से परेशान हूं, मरने के बाद उन्हें मेरी बॉडी भी दे दी जाए; पुलिस ने नीचे उतारा

पेट्रोल भरी बोतल लेकर टॉवर पर चढ़ा युवक:बोला-सूदखोरों से परेशान हूं, मरने के बाद उन्हें मेरी बॉडी भी दे दी जाए; पुलिस ने नीचे उतारा

झुंझुनूं : सूदखोरों से परेशान एक व्यक्ति पेट्रोल से भरी बोतल लेकर मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। सुसाइड करने की धमकी दी। जिसके बाद नीचे लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस और किसान नेताओं ने समझाने का प्रयास किया, जिसके करीब एक घंटे बाद युवक टॉवर से नीचे उतरा।

मामला झुंझुनूं शहर के गोलाई मोड का शनिवार दोपहर 1 बजे का है।

शहर के वार्ड नं. 22 निवासी पीड़ित रोहिताश कुमार ने बताया- उनका 40 साल से जमीन का विवाद चल रहा था। झुंझुनूं निवासी राजीव मांजू गिरधार मांजू, राकेश मांजू से 8 साल पहले चार लाख रुपए लिए थे। बदले में उन्होंने खाली चेक लिए थे। अब तक 50 लाख रुपए से ज्यादा की रकम दे चुका हूं, फिर भी वह खाली चेक नहीं लौटा रहे है।

मनमर्जी से चेक में राशि भरकर बैंक में लगा रहे है। मुझे टॉर्चर कर रखा है। कर्ज उतारते उतारते तंग आ चुका हूं। उन्होंने कहा- अगर तीन दिन में न्याय नहीं मिला तो वह जहर खाकर जान दे देगा। इसके बाद उसकी बॉडी भी सूदखोरों को दी जाए।

एसएचओ पवन चौबे ने बताया- रोहिताश कुमार के खिलाफ एक महिला ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था। उसकी तफ्तीश के लिए उसको कोतवाली बुलाया था। वो टॉवर पर चढ गया। मौके पर जाकर समझाइश कर नीचे उतारा। परेशानी को लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले में एसएचओ और किसान नेता राजेंद्र फौजी ने युवक को न्याय दिलवाने का आश्वासन दिया।

Related Articles