नवलगढ़ तहसीलदार ने दो दिन पूर्व कहा: खनन करने वालों पर दर्ज होगा चोरी का मुकदमा
नवलगढ़ के भगतों वाले जोहड़ में दिन के उजाले में हो रहा अवैध मिट्टी खनन

नवलगढ : शहर के नगरपालिका क्षेत्र स्थित भगतों वाले जोहड़ में बार-बार अवैध मिट्टी खनन की घटनाएं सामने आ रही हैं। फिर भी ना तो नगरपालिका और ना ही स्थानीय प्रशासन ऐसी घटनाओं को गंभीरता से ले रहा है। जबकि गोचर भूमि से अवैध मिट्टी खनन कानूनी तौर पर अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसी ही घटना नवलगढ़ के भगतों वाले जोहड़ में बुधवार को सामने आई। जिसमें दिन के उजाले में ही मिट्टी खनन माफिया जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर ट्रॉलियों लेकर भगतों वाले जोहड़ पहुंचे और करीब 70-80 ट्रॉलियां मिट्टी की भरकर बेरोक टोक आराम से चले गए। सोशल मीडिया में किसी ने मिट्टी खनन करते समय का वीडियो वायरल किया तो नगरपालिका प्रशासन तक सूचना पहुंची। इसके बाद पालिका कार्यालय से सफाई निरीक्षक ललित शर्मा व कर्मचारी सुभाष ने भगतों वाले जोहड़ में पहुंचकर मौका निरीक्षण किया। ललित शर्मा ने बताया कि मौके पर मिले ट्रैक्टर टॉलियों के टायरों के निशान, मिट्टी खनन की जगह को देखकर प्रतीत होता है कि खनन बुधवार को दिन में ही किया गया। हालांकि प्रशासन द्वारा गरुवार देर शाम तक भी इस मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। जबकि 10 दिसंबर को पंचायत समिति की साधारण सभा में पंसस प्रताप पूनियां ने बिरोल ग्राम पंचायत की गोचर भूमि में अवैध मिट्टी खनन का मुद्दा उठाया था। जिस पर बैठक में मौजूद नवलगढ़ तहसीलदार महेंद्र सिंह रतनू ने कहा था कि किसी भी गोचर भूमि में अवैध मिट्टी खनन करने वालों चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।
