[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शहर के सौंदर्य के लिए सबको मिलकर करना चाहिए काम : राठौड़


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

शहर के सौंदर्य के लिए सबको मिलकर करना चाहिए काम : राठौड़

पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, विधायक हरलाल सहारण, पीसीआई अध्यक्ष देवेंद्र झाझड़िया तथा जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने किया वेस्ट टू वंडर पार्क का उद्घाटन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  मोहम्मद अली पठान 

चूरू : वर्तमान सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष में चूरू जिला स्तर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरुवार सवेरे चूरू नगरपरिषद द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत ट्रिपल-आर रिडयूस, रियूज तथा रिसाईकिल थीम पर सर्किट हाउस के सामने वेस्ट टू वण्डर पार्क का शुभारंभ किया गया।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, विधायक हरलाल सहारण, पैरालंपिक कमेटी ऑफ इण्डिया के अध्यक्ष देवेन्द्र झाझड़िया एवं जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने इसका शुभारंभ किया।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने नगर परिषद के इस नवाचार की सराहना करते हुए कहा कि शहर के सौंदर्यकरण को लेकर इस तरह के नवाचार जागरुकता की दिशा में अहम है। शासन-प्रशासन के साथ आमजन का सहयोग हो, तभी इस प्रकार की मुहिम सफल हो सकती है। उन्होंने जिला प्रशासन व नगर परिषद की ओर से किए जा रहे नवाचारों की सराहना की। उन्होंने कहा कि हम सभी को यह देखना चाहिए कि ट्रिपल आर मॉडल पर कैसे सर्वाधिक काम हो सकता है।

विधायक हरलाल सहारण, पीसीआई अध्यक्ष देवेंद्र झाझड़िया ने भी नगर परिषद के नवाचारों की सराहना की और कहा कि सभी लोगों को इस दिशा में जागरुक होना चाहिए।

इस अवसर पर नगरपरिषद् आयुक्त अभिलाषा सिंह ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार नगरपरिषद् द्वारा सर्किट हाउस के सामने स्थित पार्क को वेस्ट टू वण्डर के अन्तर्गत विकसित किया गया है। जिसमें हैश टेग चूरू के नाम से प्रतीक चिन्ह (लोगो) तैयार करवाया गया है। साथ ही परिषद् कार्यालय में नकारा हुए ऑटो टीपरों को रंग रोगन/पेन्टिग कर सजाया गया है। नगरपरिषद् चूरू द्वारा वेस्ट टू वण्डर के माध्यम से शहर के सौन्दर्यकरण को बढाने का प्रयास किया जा रहा है, साथ ही इसका उद्देश्य लोगो को संसाधनों के अधिकतम उपयोग के लिए प्रेरित करना भी है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार के 1 वर्ष के कार्यकाल के दौरान नगरपरिषद द्वारा हैरिटेज वॉक, पब्लिक पार्क पुस्तकालय एवं कॉफी टेबल बुक इत्यादि नवाचारों का शुभारंभ भी टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में किया गया।

Related Articles