स्वेटर वितरण कार्यक्रम हुआ
स्वेटर वितरण कार्यक्रम हुआ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिरोल में स्वेटर वितरण कार्यक्रम हुआ, जहां जरूरतमंद 50 छात्र-छात्राओं को स्वेटर बांटी गई। मंचस्थ भारत स्काउट गाइड के प्रधान मुरली मनोहर चौबदार, स्काउट के लीडर ट्रेनर रामावतार सबलानिया, अखिलेश शर्मा, प्रधानाचार्य संतोष पुनिया, सेवानिवृत्त प्र अ झाबर मल रहे । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक करणी सिंह शेखावत ने किया। अतिथियो ने अपने हाथों से विद्यालय के चयनित 50 छात्र-छात्राओं को स्वेटर प्रदान की । इस अवसर पर अतिथियों ने बच्चों को पढ़ाई मन लगाकर करने की सलाह दी तथा स्वस्थ रहने के गुर सिखाएं तथा अपने जीवन में स्काउट को अपनाने की अपील की गई बच्चों को स्काउट लेने के लिए प्रेरित किया तथा उसके फायदे बताएं l इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक मदनलाल, मुकेश कुमार, प्यारेलाल, अध्यापक बालचंद सैनी, राकेश सोढा, प्रदीप कुमार, राकेश शर्मा, पूजा, शा शि राधा चौधरी, प्रशासनिक अधिकारी देवेंद्र, राजेश कुमार, बृजेश विद्यालय सहायक, सुप्यार सहित अन्य लोग उपस्थित हुए। संस्था प्रधान संतोष पूनिया ने अतिथियो का आभार व्यक्त किया ।