रन फॉर विकसित राजस्थान मैराथन का हुआ आयोजन:कलेक्टर ने स्टूडेंट्स और अधिकारियों के साथ लगाई दौड़
रन फॉर विकसित राजस्थान मैराथन का हुआ आयोजन:कलेक्टर ने स्टूडेंट्स और अधिकारियों के साथ लगाई दौड़

नीमकाथाना : राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर आज कलेक्ट्रेट परिसर से जिला स्टेडियम तक रन फॉर विकसित राजस्थान मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ को कलेक्टर शरद मेहरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कलेक्टर शरद मेहरा ने बताया कि राज्य सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर सभी जिलों में दौड़ का आयोजन किया जा रहा है।
उसी कड़ी में नीमकाथाना जिले में भी दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 1 हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया और उनका जोश देखते बनता है कि इतनी सर्दी में भी बड़ी संख्य में लोग आए और इस दौड़ में भाग लिया तो यह दर्शा रहा है कि लोग राज्य के विकास के लिए आगे बढ़कर खासकर बच्चे अपने राज्य के विकास में भागीदारी निभाने के लिए तैयार है।

यह रहे मौजूद
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ साख, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा, उपखंड अधिकारी मुकेश कुमार,जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी, सीएमएचओ विनय गहलोत, तहसीलदार अभिषेक सिंह सहित जिले के अधिकारी बड़ी संख्या स्टूडेंट्स ने मैराथन में भाग लिया।