[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बेकाबू थार दुकान में घुसी, 2 लोगों की मौत:इलाज के दौरान जयपुर में दम तोड़ा, दस दिन पहले हुआ था हादसा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बेकाबू थार दुकान में घुसी, 2 लोगों की मौत:इलाज के दौरान जयपुर में दम तोड़ा, दस दिन पहले हुआ था हादसा

बेकाबू थार दुकान में घुसी, 2 लोगों की मौत:इलाज के दौरान जयपुर में दम तोड़ा, दस दिन पहले हुआ था हादसा

झुंझुनूं : झुंझुनूं के सदर थाना इलाके के नयासर गांव में दस दिन पहले थार कार से हुए हादसे में एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। रणवीर कस्वा(55) पुत्र रामकुमार ने मंगलवार शाम दम तोड़ दिया। उनका दस दिन से जयपुर में इलाज चल रहा था। इससे पहले हादसे में पुष्पेन्द्र पुत्र मनोज मेघवाल की हादसे वाले दिन ही मौत हो गई थी।

बता दें कि 2 दिसंबर की सुबह 8ः30 बजे एक तेज रफ्तार थार बेकाबू होकर गांव के मुख्य चौक में स्थित किराने की दुकान में घुस गई।

उस दौरान दुकान में व दुकान के बाहर बैठे दुकान मालिक देवकरण कस्वां (68), राकेश कस्वां (50), रणवीर कस्वां (55), मनोज मेघवाल (45), पुष्पेंद्र (23) व आर्यन (18) चपेट में आ गए।

ग्रामीणों ने घायलों को निजी वाहनों से बीडीके अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने पुष्पेंद्र, राकेश व रणवीर को हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया था। जहां उपचार के दौरान पुष्पेंद्र मेघवाल (23) पुत्र मनोज मेघवाल की मौत हो गई।

मृतक रणवीर की हालात गंभीर बनी हुई थी। जयपुर में इलाज चल रहा था। लेकिन मंगलवार देर शाम उसकी भी मौत हो गई।

मुआवजा, सरकारी नौकरी व हत्या का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने दो दिन तक धरना प्रदर्शन भी किया था।

इस मामले में पुलिस ने थार चालक नवीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

Related Articles