बीकानेर : बीकानेर में मंगलवार की शाम दो पक्षों में हुए आपसी विवाद के बाद फायरिंग हो गई। कार पर जा रहे युवकों पर दो बाइक सवारों ने अचानक फायर कर दिया। जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। घटना के बाद आईजी ओमप्रकाश खुद ट्रॉमा सेंटर पहुंचे।
थानाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि सोहेल और हमलावरों के बीच अर्से से आपसी रंजिश है। जिसके चलते घटना को अंजाम दिया गया है। इस मामले में तीन युवकों को डिटेन किया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की धरपकड़ का प्रयास कर रही है। मंगलवार देर रात तक इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई। अब सोहेल के बयानों के आधार पर एफआईआर होगी।
बाइक पर आए बदमाशों ने की फायरिंग
कोटगेट थाना क्षेत्र में मीना नर्सिंग होम के पास से सोहेल खान अपने दोस्त अनस पठान के साथ कार में जा रहा था। अचानक एक बाइक पर सवार तीन युवक आए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिससे गोली का छर्रा लगने से सोहेल घायल हो गया। उसे अनस पठान ने तुरंत पीबीएम अस्पताल पहुंचा दिया। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। सोहेल खान यहां खान कॉलोनी में रहने वाला है और मूल रूप से धोबी तलाई में रहता है। सोहेल के सीने में गोली का छर्रा लगा है, जिसे देर रात ऑपरेशन करके बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद भी उसकी हालत अभी चिंताजनक बनी हुई है। उसका इलाज अभी ट्रोमा सेंटर में चल रहा है।