[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चोरों का बाजार में निकाला पैदल जुलूस:ज्वेलरी शॉप से की थी 2 करोड़ 70 लाख की चोरी, पुलिस को मिला चार दिन का रिमांड


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़रतनगढ़राजस्थानराज्य

चोरों का बाजार में निकाला पैदल जुलूस:ज्वेलरी शॉप से की थी 2 करोड़ 70 लाख की चोरी, पुलिस को मिला चार दिन का रिमांड

चोरों का बाजार में निकाला पैदल जुलूस:ज्वेलरी शॉप से की थी 2 करोड़ 70 लाख की चोरी, पुलिस को मिला चार दिन का रिमांड

रतनगढ़ : चूरू के रतनगढ़ में ज्वेलरी शाॅप में चोरी करने के तीन शातिर चोरों का पुलिस ने मंगलवार शाम बाजार में पैदल जुलूस निकाला। पुलिस की ओर से पकड़े गये तीनों शातिर अंतरराज्यीय बावरी गैंग के सदस्य है।

रतनगढ़ थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि ज्वेलरी शाॅप में दो करोड़ 70 लाख रूपए की चोरी के मामले में पुलिस की ओर से यूपी निवासी भागीरथ बावरी (42), यादराम (52) व झोटवाड़ा जयपुर निवासी अजय सिंह को गिरफ्तार किया गया था। जिनका मंगलवार शाम रतनगढ़ के चूरू रोड पर मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के पास से पैदल-पैदल जुलूस निकाला गया। जिनको देखने वालों की भीड़ लग गई।

थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि ज्वेलरी शाॅप में वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों शाति चोर कुमाचन सिटी में छीपे हुए थे। बदमाश राजस्थान के अलावा कई राज्यों में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।

Related Articles