मानवाधिकार दिवस पर स्काउट गाइड व मानवाधिकारों की जानकारी
मानवाधिकार दिवस पर स्काउट गाइड व मानवाधिकारों की जानकारी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चंद्र चौबदार
नवलगढ़ : कस्बे में स्थित एस एन गर्ल्स बीएड कॉलेज में मानवाधिकार दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्काउट गाइड के रामावतार सबलानिया जो कि स्काउट गाइड के ट्रेनर है और साथ में अर्जुन सिंह शांखनिया स्काउट गाइड के स्थानीय संघ सचिव , व मुरली चौबदार स्काउट गाइड स्थानीय संघ के प्रधान है कार्यक्रम में रामावतार सबलानिया ने स्काउट गाइड के महत्व को बताया, अर्जुन सिंह ने छात्र अध्यापिकाओं को स्काउट गाइड से जुड़ने वह मानव सेवा के लिए प्रेरित किया मुरली चोबदार ने छात्राध्यापिकाओं को गुरु और माता-पिता की आज्ञा मानने के लिए प्रेरित किया इस कार्यक्रम में बीएड प्रथम वर्ष के सभी छात्राध्यापिकाओं ने भाग लिया एवं मानवाधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान की जिसमें मुख्य रूप से जीवन जीने, शिक्षा, अभिव्यक्ति, स्वतंत्रता ,समानता जैसे मूलभूत अधिकारों के बारे में बताया । निकिता कुमारी, गुंजन शेखावत, खुशबू राठोड़, मनीषा, रितु कड़वासरा आदि छात्राध्यापिकाओं ने मानवाधिकार दिवस पर अपनी कविताओं के माध्यम से विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद था ।