खेतड़ी नगर : पल्स पोलियों अभियान के दुसरे दिन सोमवार को चिकित्सा विभाग ने घर-घर जाकर 0 से पांच साल तक के 5606 बच्चों को पल्स पोलियों की दवा पिलाई। बीसीएमओ डा. हरीश कुमार ने बताया कि तीन दिवसीय पल्स पोलियों अभियान रविवार से प्रारंभ किया, जिसमें पांच साल तक के बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि 766 कर्मचारियों की 192 टीमें बनाकर 0-5 साल तक के 24 हजार बच्चों को पोलियों की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया था। 24 हजार में से 14652 बच्चों को रविवार को ही पोलियों की खुराक पिला दी गई। दुसरे दिन सोमवार को 192 टीमे घर-घर जाकर पांच हजार 606 बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई गई। मंगलवार को 192 टीमें घर घर जाकर बाकी बच्चे हुए बच्चों को भी पोलियों की दवा पिला कर लक्ष्य पुरा कर लेंगे।