[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ऑनलाइन हाजिरी का विरोध:वन कर्मियों ने प्रदर्शन किया, डीएफओ को ज्ञापन सौंपा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ऑनलाइन हाजिरी का विरोध:वन कर्मियों ने प्रदर्शन किया, डीएफओ को ज्ञापन सौंपा

ऑनलाइन हाजिरी का विरोध:वन कर्मियों ने प्रदर्शन किया, डीएफओ को ज्ञापन सौंपा

झुंझुनूं : एएमपी एप के माध्यम से ऑनलाइन हाजरी में आने वाली समस्याओं को लेकर सोमवार को वन कर्मियों ने झुंझुनूं में प्रदर्शन किया। डीएफओ को ज्ञापन देकर समस्या से अवगत कराया। राजस्थान अधीनस्थ वन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश गुर्जर ने बताया कि वन क्षेत्र की सीमाएं बड़ी होती हैं, जिसके चलते फील्ड कर्मचारियों को हाजिरी भरने में समस्याएं हो रही हैं।

फील्ड के कर्मचारियों की कार्य प्रवृत्ति ऐसी होती है कि वे जंगल गस्त, रेस्क्यू, वृक्षारोपण कार्य, अवैध खनन में प्रयुक्त वाहनों को पकड़ने आदि कार्य के लिए क्षेत्र में रहते हैं। ऐसे में ऑनलाइन हाजिरी करना संभव नहीं हो रहा पा रहा है। क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की भी समस्या होती है। उन्होने कहा कि।

डच् ऐप से हाजिरी लागू करने से पहले ड्यूटी का समय और मुख्यालय की परिभाषा तय की जाए। ऑनलाइन हाजिरी शुरू करने से पहले ड्यूटी का समय फिक्स किया जाए। वनरक्षकों के बड़े कार्यक्षेत्र में मुख्यालय का निर्धारण किया जाए। अवकाश के दौरान और गैर-वानिकी कार्यों की जिम्मेदारी स्पष्ट की जाए। मीटिंग, रात्रि गश्त और तकनीकी समस्याओं की स्थिति में हाजिरी के प्रावधान स्पष्ट किए जाएं, कई फील्ड कर्मचारी तकनीकी रूप से सक्षम नहीं हैं, जिससे उन्हें हाजिरी भरने में कठिनाई हो रही है। वन कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया और ऐप के माध्यम से हाजिरी अनिवार्य की गई, तो उन्हें आंदोलन, कार्य बहिष्कार और धरना प्रदर्शन जैसे कदम उठाने पड़ सकते हैं।

Related Articles