[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ठीमाउ छोटी में हुआ अन्न व साहित्य जागरूकता कार्यक्रम, ग्रामीणों ने ली थाली में झूठन नही छोड़ने की शपथ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

ठीमाउ छोटी में हुआ अन्न व साहित्य जागरूकता कार्यक्रम, ग्रामीणों ने ली थाली में झूठन नही छोड़ने की शपथ

ठीमाउ छोटी में हुआ अन्न व साहित्य जागरूकता कार्यक्रम, ग्रामीणों ने ली थाली में झूठन नही छोड़ने की शपथ

पिलानी : युवा भारत मातृभूमि अभ्यूदय इकाई भगतसिंह नवयुवक मण्डल संस्थान के जिला स्वदेशी प्रवक्ता योगाचार्य नरेन्द्र भारतीय ने राव परिवार के एक वैवाहिक कार्यक्रम में प्रीतिभोज में उपस्थित जनों को थाली में झूठन नहीं छोड़कर अन्नदाता किसान देवी माता अन्नपूर्णा व देश की सीमाओं के रक्षक जवानों का सम्मान भाव जन जन में जागरूक करने का आह्वान किया तथा उपहार स्वरूप महापुरुष चित्रावली भेंट कर नवगृहस्थ आश्रम में प्रवेश कर रहे प्रधानाचार्य नरेश राव को वैदिक वंदना प्रस्तुत कर मंगल शुभकामनाएं प्रेषित ।

इस अवसर पर प्रभुदयाल राव, कैप्टन सुभाष चाहर, प्रधान प्रतिनिधि हेमराज पूनियाँ, गोकलराम, नवयुवक मंडल अध्यक्ष जगदीश दनेवा, सूबेदार परसाराम, शीशपाल सुरा, अमरसिंह, जयलाल गोदारा, ठेकेदार रणधीर जाखड़, मांगेराम, राज्य बालीबॉल संघ के नरेश सांगवान के नेतृत्व में समस्त स्टाफ, युवा कृष्ण कानधरान, जितेन्द्र फौजी, शास्त्री मुरारीलाल शर्मा, सुनील सनसनीवाल, रोहितास भाकर, दिव्य, यश भास्कर, दीपक गोदारा, अंकित कार्रगवाल, बलवंत, बलजीत, राजेंद्र काजला, विजेंद्र डूडी, छ्गन गुर्जर आदि उपस्थित लोगों ने जागरूकता अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया। रमेश राव मोनिका देवी, सीपीएस एजुकेशन ग्रुप की सुमन सांगवान व प्रभुदयाल राव ने योगाचार्य का सम्मान किया।

Related Articles