जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : हाल ही में हुई कॉमन लॉ एडमिशन टैस्ट (क्लैट) की परीक्षा में ठाठवाडी की बेटी श्वेता यादव पुत्री सुबेसिंह यादव ने आल इंडिया मे 703 वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनका सपना है कि मैं न्यायाधीश बनकर देश की सेवा करूं। गरीब लोगों का त्वरित न्याय कर सकूं। श्वेता को पूर्व गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव, ठाठवाडी सरपंच डॉ किशोरीलाल यादव, पूर्व जिला पार्षद राव ईश्वर सिंह, हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री अभय सिंह यादव, जगमाल सिंह यादव, सहित अनेक लोगों ने बधाई दी है।