सीकर : सीकर के सदर थाना में अवैध वसूली से तंग आकर सुसाइड करने का मामला दर्ज हुआ है। आरोप है कि एक महिला से प्रताड़ित होकर अधेड़ ने सुसाइड कर लिया। महिला अधेड़ को जान से मरवाने की धमकी दे रही थी।
पुलिस को दी रिपोर्ट में परमेश्वर लाल (30) निवासी तासर बड़ी (सीकर) ने बताया- 8 दिसंबर को सुबह उसके पिताजी रामेश्वर लाल पालवास रोड स्थित अपने खेत पर गए हुए थे। इस दौरान वहां दोपहर को लगभग 1 बजे मंजू देवी पत्नी सीताराम व अनिल निवासी पालवास, सीकर बाइक लेकर खेत पर आ गए। मंजू देवी उसके पिता से रुपए मांगने लगी और गाली-गलौज करने लगी। मंजू ने उसके पिता को धमकी दी कि वह रुपए दे देवे वरना जान से मरवा दूंगी।
जिसके बाद महिला जबरन रामेश्वर लाल को अपने साथ लेकर घर आ गई। आरोपी शिकायतकर्ता के घर जाकर उसकी मेरी माताजी व मेरी बहन के साथ मारपीट करने लगे। महिला रामेश्वर लाल को कहने लगी कि तुझे जिंदा नहीं रहने दूंगी, तेरे पर झूठे मुकदमे दर्ज करवाऊंगी और तुझे बर्बाद कर दूंगी
जिसके बाद महिला ने घर से भेड़-बकरी व भैंस खोलकर अपने जाने लगी। उस समय रामेश्वर लाल ने मंजू से प्रताड़ित होकर व अवैध वसूली से तंग आकर फांसी का फंदा लगा कर सुसाइड कर लिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एसआई संजय वर्मा कर रहे हैं।