जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : पेड़ पौधों को ठंड से बचाने के उपाय ऑक्सीजन जन आंदोलन एक व्यक्ति एक पेड़ अभियान के अंतर्गत हरियालो राजस्थान कार्यक्रम में लगाए गए पेड़ पौधों की सर्दी से सुरक्षा के लिए वृक्ष मित्र श्रवण कुमार जाखड़ सांखू ने पौधों के टाट पट्टी एवं कट्टे खीप लगाने शुरू कर दिए वृक्ष मित्र ने सभी पर्यावरण प्रेमियों से निवेदन किया है की कृपया पेड़ पौधों को सर्दी से बचाने के उपाय शुरू करें आज रविवार को दानवीर मार्ग डूंडलोद सांखू सड़क किनारे सांखू जोहड़ में लगाए गए पेड़ पौधे की सुरक्षा के लिए टाट पट्टी एवं कट्टे तथा खीप लगाने का कार्यक्रम शुरू कर दिया गया सर्दी के दौरान पेड पौधे अत्यधिक ठंड से जल जाते हैं छोटे-छोटे पौधों को ठंड से बचना जरूरी है विशेष कर सर्दी का असर ज्यादा नीम पर पड़ता है पेड़ पौधों को ठंड से बचाने के उपाय सभी नागरिकों को करने चाहिए तथा पर्यावरण हित में कार्य करके पेड़ पौधों को बचाना चाहिए इस अवसर पर वृक्ष मित्र श्रवण कुमार जाखड़ छोटी देवी एएनएम संजय कुमार जाखड़ दिलीप कुमार लांबा सहित कई व्यक्ति उपस्थित रहे।