जयपुर में किराए पर की ट्रैक्सी कार, सीकर में लूटी:ड्राइवर को सीट के पीछे डाला, चलती कार से फेंक कर भागे बदमाश
जयपुर में किराए पर की ट्रैक्सी कार, सीकर में लूटी:ड्राइवर को सीट के पीछे डाला, चलती कार से फेंक कर भागे बदमाश

सीकर/जयपुर : जयपुर में किराए पर ली गई ट्रैक्सी कार को बदमाशों ने सीकर में लूट लिया। कार रुकवाकर बदमाशों ने ड्राइवर को सीट के पीछे डाल लिया। रुपए-मोबाइल छीनकर चलती कार से ड्राइवर को रोड किनारे फेंक कर बदमाश भाग निकले। सिंधीकैम्प थाना पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
SHO (सिंधीकैम्प) करन सिंह ने बताया- मनोहरपुरा जगतपुरा निवासी अशोक कुमार वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह अपनी स्विफ्ट डिजायर कार को किराए पर चलाता है। रविवार सुबह करीब 4:30 बजे सिंधीकैम्प स्थित संतोष भोजनालय के पास अशोक अपनी कार लेकर खड़ा था। उसके पास आकर तीन युवकों ने सीकर के रानोली चलने के लिए किराया पूछा।
ढाई हजार रुपए में तय होने पर तीनों युवक कार में बैठ गए। रास्ते में एक हजार रुपए का डीजल भराने के बाद कार रुकवाई। कार से उतरकर बदमाशों ने सीट के पीछे ड्राइवर अशोक को पटक लिया। सीकर के रानोली के पास उसकी जेब से 6 हजार रुपए और मोबाइल निकालकर लिया। चलती कार से रोड किनारे फेंककर बदमाश फरार हो गए। जैसे-तैसे राहगीर की मदद लेकर पुलिस को लूट की सूचना दी। सिंधी कैम्प थाना पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।