जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : पूनियाँ परिवार में वैवाहिक प्रीतिभोज कार्यक्रम में युवा भारत मातृभूमि अभ्यूदय इकाई भगतसिंह नवयुवक मंडल संस्थान की ओर से अन्न व वैदिक साहित्य जागरूकता अभियान के अंतर्गत उपस्थितजनों को भगवन ऐसी शक्ति जगा भारत में महातेज निर्माण करें। थाली में जूठन नही छोड़कर अन्नदाता किसान देवी माँ अन्नपूर्णा व देश की सीमाओं के रक्षक जवान का सम्मान भाव जन जन में जागृत करें
की थीम पर उतना ही भोजन परोसे थाली में व्यर्थ(वेस्ट)ना जाय नाली में की शपथ योगाचार्य नरेन्द्र भारतीय ने दिलवाते हुये वैदिक वंदना प्रस्तुत कर गृहस्थ आश्रम में प्रवेश कर रहे ची.रविंद्र को जीवेम शरद:शतम की शुभाशीष मंगलकामनाएं प्रेषित की।
हम अपने घर प्रतिष्ठान को पवित्र मंदिर बनाएं _उपहार स्वरूप वैदिक साहित्य व वीर वीरांगना चित्र अपनाए की विषयवस्तु पर वैदिक संसार, महापुरुष चित्रावली भेंट की।
उपस्थित जनप्रतिनिधियों यथा भामाशाह सुल्तान पूनियाँ, पूर्व जिला प्रमुख सुरेन्द्र स्वामी, युवा भाजपा नेता कृष्ण भाकर, सुनील शर्मा,योगाचार्य जगदीश आर्य रणवीर डांगी, अरविंद झाझड़िया, पवन गोपालवास, रोहताश, बलवान लम्बोरिया, प्रदीप झाझडिया राज पुलिस, नवयुवक मंडल अध्यक्ष मनोज बैजुवा, विकास ट्रांसपोर्टर, अभिनेश, पवन सांगवान, बालाजी आयरन अटेला के विजय, दीपचंद, भगवानाराम, रोहतास, पूर्णसिंह, दरियासिंह, शिक्षक नेता शिशुपाल बैरासर, विजेंद्र लाखलान, शिक्षाविद् भरतसिंह राहड़, संदीप गेंडावास, सुखवीर सांगवान, शेरसिंह, जयवीर भाटीवाल, विजय फौजी, सरपंच प्रत्याशी सत्यवीर, मेघांश, गायत्री परिवार के प्रेम जांगिड़, भोजराज खरिंटा, आनंद गोस्वामी, योग प्रशिक्षक नरेश श्योरान, रमेश, अशोक फौजी, प्रमोद फौजी, सरपंच चरणसिंह काजला, प्रधानाचार्य राजेश पूनियाँ के नेतृत्व में समस्त स्टाफ व विद्यार्थियों ने जागरूकता अभियान की प्रसंशा कर प्रत्येक मांगलिक कार्यक्रम में इसकी आवश्यकता पर बल दिया तथा थाली में झूठन नही छोड़ने का संकल्प लिया ।
पूनियाँ परिवार की ओर से योगाचार्य भारतीय का शॉल श्रीफल भेंट कर रविन्द्र मास्टर,समाजसेवी मेवासिंह पूनिया व योगेंद्र फौजी ने आभार जताया।