[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रींगस में 40 लाख रूपए की लागत से बनेगी लाइब्रेरी: विधायक ने किया शिलान्यास, 57 स्टूडेंट्स को बांटी साइकिल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

रींगस में 40 लाख रूपए की लागत से बनेगी लाइब्रेरी: विधायक ने किया शिलान्यास, 57 स्टूडेंट्स को बांटी साइकिल

रींगस में 40 लाख रूपए की लागत से बनेगी लाइब्रेरी: विधायक ने किया शिलान्यास, 57 स्टूडेंट्स को बांटी साइकिल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया

रींगस : रींगस कस्बे के रेलवे स्टेशन बाजार स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में शुक्रवार को समारोह आयोजित करके 40 लाख रूपए की लागत से बनने वाले पुस्तकालय कक्ष व कम्प्यूटर कक्ष का शिलान्यास किया गया। साथ ही कक्षा 9 के 57 विद्यार्थियों को साइकिल वितरित भी की गई। लक्ष्य निर्धारित करके तैयारी करे।

समारोह के मुख्य अतिथि विधायक सुभाष मील खंडेला ने कहा-क्षेत्र के युवाओं के लिए शिक्षा के क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई कमी नही आने दी जाएगी। वर्तमान युग शिक्षा का युग है, ऐसे में हमे अधिक से अधिक शिक्षा ग्रहण करके परिजनों के सपने पूरे करने के साथ क्षेत्र का नाम रोशन है। युवकों के सामने युवा अवस्था में अनेक तरह के रास्ते आते हैं। ऐसे में पॉजिटिव ऊर्जा के साथ हमारी भारतीय संस्कृति व परिजनों की गरीमा के आधार पर मेहनत करके सफलता की ओर अग्रसर होना है। सफल होने के लिए लक्ष्य निर्धारित करके गुरू जनों के निर्देश पर तैयारी करे, सफलता जरूर मिलेगी।

विद्यालय प्रधानाचार्य विजय कुमार गुप्ता ने बताया-विधायक सुभाष मील खंडेला के अथक प्रयासों से 40 लाख की लागत से एक पुस्तकालय कक्ष व एक कंप्यूटर कक्ष बनवाया जा रहा है। साथ ही सत्र 2022-23, सत्र 2023-24 व सत्र 2024-25 की कक्षा 9 में अध्यनरत कुल 57 छात्रों को को साइकिल वितरित की गई। इससे पहले 15 लाख रुपए कि लागत से प्राथमिक कक्षा कक्ष का निर्माण भी इसी सत्र में करवाया गया है। विद्यार्थियों व शिक्षकों के लिए नए टॉयलेट का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। विद्यालय परिसर में वॉलीबॉल, कबड्डी, क्रिकेट व खो खो खेल मैदान का निर्माण भी किया जा रहा है। इससे पहले प्रधानाचार्य गुप्ता ने खंडर क्लास रूम के पुनर्निर्माण के लिए विधायक सुभाष मील खंडेला से मांग की। जिस पर विधायक मील ने कहा मैं स्वयं भी राजकीय विद्यालय में पढ़ा हुआ हूं। विद्यालय में जो भी अध्ययन, खेल कार्य करवाने है, उनकी जानकारी दे पूरा करवा दिया जाएगा। विशिष्ट अतिथि मूलचंद जांगिड़, भामाशाह गोवर्धन अग्रवाल बावड़ीवाले ने विधायक की ओर से किए गए विकास कार्यों व उनकी सादगी पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सुभाष मील खंडेला, सीबीओ भवानी सिंह मीणा व प्रधानाचार्य विजय कुमार गुप्ता ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। इसके बाद कक्षा कक्षों का शिलान्यास करके 57 विद्यार्थियों को साईकिल वितरित की गई।

इस अवसर पर भाजपा नेता मूलचंद जांगिड़, गोवर्धन अग्रवाल, छीतरमल बेनीवाल, पार्षद बाबूलाल राजोरिया, सांवरमल, घनश्याम सरोज, हरिप्रसाद, प्रभूदयाल सैनी, गोपाल धायल, गणेशराम यादव सहित अनेक शिक्षक, विद्यार्थी, भाजपा पदाधिकारी व क्षेत्र प्रबुद्धजन उपस्थित रहे |

Related Articles