[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ट्रक चालक ने शहर में जमकर उत्पात मचाया:एक दर्जन खंभे तोडे़, सीसीटीवी केमरे उखाड ले गया, 10 घंटे बिजली बांधित रही, पूरी दिन इंटरनेट बंद रहा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ट्रक चालक ने शहर में जमकर उत्पात मचाया:एक दर्जन खंभे तोडे़, सीसीटीवी केमरे उखाड ले गया, 10 घंटे बिजली बांधित रही, पूरी दिन इंटरनेट बंद रहा

ट्रक चालक ने शहर में जमकर उत्पात मचाया:एक दर्जन खंभे तोडे़, सीसीटीवी केमरे उखाड ले गया, 10 घंटे बिजली बांधित रही, पूरी दिन इंटरनेट बंद रहा

झुंझुनूं : झुंझुनूं में बीती रात चालक ने ट्रक को दौड़कर शहर में जमकर उत्पात मचाया। शहर के तीन किलोमीटर एरिया में 10 से ज्यादा खंभे और बिजली के तार तोड़ दिए है। सीसीटीवी कैमरे भी उखाड़ कर ले गया।

इससे आधे शहर की करीब साढ़े 9 घंटे तक बिजली बाधित रही। इसके अलावा शुक्रवार को पूरे दिन शहर की इंटरनेट बंद रहा। घटना बीती रात 11 बजे के करीब की है।

करीब रात दो ढाई बजे पुलिस को सूचना मिली, लेकिन जब तक पुलिस पहुंची। चालक ट्रक को लेकर फरार हो चुका था।

पुलिस ने बताया कि रात को ढाई बजे सूचना मिली थी कि एक ट्रक शहर के बीचों बीच उत्पात मचा रहा है। मौके पर पहुंचे तो चालक ट्रक लेकर फरार हो चुका था। शहर के एक नंबर रोड़ से गणेश मंदिर तक खंभे व बिजली के तार टूट गए है।

जानकारी के अनुसार ट्रक चालक 11 बजे के करीब झुंझुनूं शहर में घुसा था। रात करीब ढाई बजे ट्रक से शहर में उत्पात मचा रहा।

पुलिस के अनुसार ट्रक राजगढ़ की तरफ से आया था और सीकर की ओर जा रहा था।

सूत्रों की माने तो ट्रक चालक के पीछे पुलिस लगी हुई थी। पुलिस को आशंका थी कि ट्रक में कोई अवैध समान है। पुलिस बचने के लिए चालक ट्रक को शहर में ले गया।

Related Articles