[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

प्रेमसिंह बाजौर बोले- शहीदों को भगवान की तरह पूजना चाहिए:झुंझुनूं में शहीद NSG कमांडो रामचंद्र मीणा की मूर्ति का किया अनावरण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

प्रेमसिंह बाजौर बोले- शहीदों को भगवान की तरह पूजना चाहिए:झुंझुनूं में शहीद NSG कमांडो रामचंद्र मीणा की मूर्ति का किया अनावरण

प्रेमसिंह बाजौर बोले- शहीदों को भगवान की तरह पूजना चाहिए:झुंझुनूं में शहीद NSG कमांडो रामचंद्र मीणा की मूर्ति का किया अनावरण

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले की गुढ़ागौड़जी तहसील के भोड़की गांव में जाखल रोड पर स्थित शहीद स्मारक पर शहीद NSG कमांडो रामचंद्र की मूर्ति का अनावरण हुआ।

सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर ने शहीद की मूर्ति का अनावरण किया। लोगों ने शहीद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर शहीद परिवार का भी सम्मान किया गया। सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर ने कहा कि शहीदों को भगवान की तरह पूजना चाहिए। इनका जितना मान और सम्मान करें उतना ही कम है। आज हम सब सुकून से बैठे है तो ये सब सैनिकों की ही देन है।

अन्य वक्ताओं ने शहीद रामचंद्र के बलिदान और उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि उनकी वीरता और समर्पण देश के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने की। कार्यक्रम में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी अनिल पूनिया, एनएसजी टीम के कमांडर सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

Related Articles