उपराष्ट्रीय प्लस पोलियो अभियान और ब्लॉक लेवल टॉस्क फ़ॉर्स मीटिंग का आयोजन
उपराष्ट्रीय प्लस पोलियो अभियान और ब्लॉक लेवल टॉस्क फ़ॉर्स मीटिंग का आयोजन

लक्ष्मणगढ़ : उपखंड कार्यालय लक्ष्मणगढ़ में उपखंड अधिकारी मोहर सिंह मीणा की अध्यक्षता में उपराष्ट्रीय प्लस पोलियो अभियान और ब्लॉक लेवल टॉस्क फ़ॉर्स मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमे उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि इस बार प्लस पोलियो अभियान के अंतर्गत कोई भी 0-5 साल तक बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित ना रह जाए और हाई रिस्क एरिया में मॉनिटरिंग करके सुनिश्चित करे नियमित टीकाकरण, एमआर ऐलीमिनेशन के सुदृढ़ीकरण एवं जीरो डोज़ बच्चो की समीक्षा कर उनके नियमित टीकाकरण पर चर्चा की गई। उपखंड अधिकारी ने निर्देश दिये की वर्तमान में बढ़ रही मौसमी बीमारियों से ग्रसित मरीजों के उचित इलाज और जांच प्रक्रिया पर फोकस करे और मिसिंग टीकाकरण में जीरो डोज़ वाले 0-5 साल तक के बच्चे किसी कारण से किसी भी खुराक से वंचित रह गये है तो उनके लिए विशेष अभियान बना कर जल्द से जल्द पूर्ण टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करे ।
मीटिंग में तहसीलदार फारूफ अली ख़ान, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शीशराम चौधरी, बीएचएस योगेश सैनी, डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि योगेश बुरड़क, यूनिसेफ़ प्रतिनिधि भागीरथ स्वामी, बीडीओ मांगीलाल सैनी, सीडीपीओ हरिकिशन, सीडीइओ किरण सैनी,पीएचईडी अवनीश शर्मा सहित अधिकारी/ कर्मचारी मौजूद रहे